मधुमेह रोगियों के लिए आयुर्वेदिक सप्लीमेंट में नाहन के अभय गुप्ता को मिली सराहना
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में ‘मुदितम आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड’ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। यह कंपनी मधुमेह रोगियों के लिए आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स, जीवनशैली में बदलाव और आहार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करती है। अवसर पर भारत मण्डप पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अभय गुप्ता की कंपनी इस सप्लीमेंट की सराहना की है।
कंपनी के संस्थापक अभय गुप्ता, नाहन स्थित ‘नवल किशोर एंड सन्स (पंसारी)’ के असित कांत गुप्ता के पुत्र हैं, जिन्होंने अपने परिवार की 120 वर्षों की आयुर्वेदिक विरासत को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया।
स्टार्टअप महाकुंभ के दौरान, अभय गुप्ता ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। मंत्री ने मुदितम आयुर्वेदा द्वारा मधुमेह के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इस दिशा में उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया।
अब तक, मुदितम आयुर्वेदा ने पूरे भारत में 30,000 से अधिक मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं और अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार करने की योजना बना रही है।