चिंतपूर्णी के पास जंगल में तेंदुए का हमला, लड़का बेहोश हुआ
चिंतपूर्णी के पास जंगल में एक चौंकाने वाली घटना हुई। अमित भाटी, पुत्र ओंकार सिंह, वार्ड नंबर 3 ग्राम पंचायत घंगरेट, जो गैस लेने गया था, जंगल में तेंदुए को देखकर अचेत अवस्था में बेहोश हो गया। घंगरेट पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह पंचायत घर में थे जब उन्हें पता चला कि अमित भाटी बेहोश हो गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जसवंत सिंह पुत्र मेघ सिंह के पालतू कुत्ते को तेंदुए ने उठा लिया था, जो 2 दिन पहले हुई थी। अमित भाटी को शीतला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। यह घटना क्षेत्र में दहशत फैला रही है और लोगों को जंगल में जाने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।