32 यूनिट रक्त एकत्रित कर पंडित अमरनाथ शर्मा को दी श्रद्धांजलि
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पंडित अमरनाथ शर्मा की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं भजनांजलि का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में पंडित की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलन के पश्चात सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के कार्यकारी प्रधान चीमा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नंद कुमार सनातन धर्म चांद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद पंडित अमरनाथ सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरी, बैजनाथ, और पालमपुर स्थित घुग्गर स्कूल के छात्रों ने भजन प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। इस अवसर पर पंडित के पुत्र और श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब, नई दिल्ली तथा गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के प्रधान डॉ. देशबंधु ने अपने व्याख्यान में पंडित को श्रद्धांजलि दी और शिक्षा एवं समाजसेवा में उनके योगदान को याद किया। इस तीन दिवसीय पुण्यतिथि समारोह की शुरुआत 15 फरवरी को रक्तदान शिविर के माध्यम से हुई। इस शिविर में कुल 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र व मशहूर गायक अरविंद राजपूत विशेष रूप से श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए।