नगर परिषद परिसर में लगा कूड़े का ढेर
नगर परिषद बिलासपुर के परिसर में लगे कूड़े के ढेर को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जल्द ही नगर परिषद का निरीक्षण करेगा। इस मसले को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं। नगर परिषद बिलासपुर के परिसर में लगे भारी भरकम कूड़े के ढेर यहां आने वाले लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। वहीं, अब इस मसले को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी गंभीरता से लिया है। जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जल्द ही यहां का निरीक्षण भी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नगर परिषद बिलासपुर के लिए शहर का कूड़ा ठिकाने लगाना गले की फांस बन चुका है। इस समस्या को लेकर नगर परिषद की ओर से लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। नगर परिषद की ओर से कूड़ा कचरा सीमेंट उद्योगों को भेजा जाता था लेकिन वहां पर भी कंपनियां अब इस कूड़े को लेकर कोई खासी रूचि नहीं दिखा रही हैं। जिसके चलते आए दिन यह समस्या यहां पर बन रही है। नगर परिषद द्वारा इस समस्या के समाधान को लेकर ऑगेनिक वेस्ट कनवर्टर मशीन स्थापित की जानी थी, लेकिन लाखों की इस कनवर्टर मशीन को स्थायी ठिकाना नहीं मिल पाया है। हालांकि नगर परिषद की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान करना नगर परिषद के लिए लगातार चुनौती बन रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी इस समस्या को लेकर गंभीर हुआ है। जिसके चलते जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा।
समाधान पर उठाए जाएंगे उचित कदम: पवन
उधर, इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि नगर परिषद में कूड़े के ढेर को लेकर जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्द ही नगर परिषद का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मसले के समाधान को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।
कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए झील का भी लिया जा चुका है सहारा
बता दें कि इससे पहले नगर परिषद की ओर से कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए गोबिंदसागर झील का भी सहारा लिया जा चुका है। ऐसे में गोबिंदसागर झील में कूड़ा डालने के चलते यह समस्या और विकराल बन चुकी थी। लगातार इस समस्या को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक यह प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं। बहरहाल, नगर परिषद के प्रयास हैं कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।