झंडूता में नहीं खुल सका रोजगार कार्यालय
झंडूता उपमंडल में आज तक रोजगार कार्यालय नही बन पाया है। जिससे झंडूता के छात्रों को रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के लिए झंडूता से घुमारवीं जाना पड़ता है।सबसे ज्यादा समस्या कोटधार क्षेत्र के छात्रों को आती है इसमें मरोतन,जेजवी, धनीपखर, खरली, कडोह घाट, गाहघोडी, मल्होट, भडोलियां, शाहतलाई, मलराव कोसरिया के छात्रों को 60 से 70 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। इससे छात्रों के समय और पैसे की बर्बादी होती है। अगर झंडूता में रोजगार कार्यालय खोल दिया जाता है तो लोगों के समय और पैसे की बजत होगी। छात्रों का कहना है कि हाल ही में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है। जिनके प्रमाण पत्र की एंट्री के लिए घुमारवीं जाना पड़ता है। यदि रोजगार कार्यालय झंडूता में स्थापित हो जाता है तो हम दूर जाने से बच जाएंगे और हमारे समय का भी बचाव होगा। झंडूता के शान्ति सेवा समिति के अध्यक्ष अमरनाथ धीमान ने बताया की झंडूता उपमंडल के कोटधार क्षेत्र के लोगों को लम्बा सफर तय करके घुमारवीं जाना पड़ता है । जिससे उनके समय और पैसे दोनों चीजों की बर्बादी होती है। यही स्थिति झंडूता के लोगों की है उन्हें भी लम्बा सफर तय करके घुमारवीं जाना पड़ता है। यदि झंडूता उपमंडल में एक रोजगार कार्यालय खोल दिया जाए । तो झंडूता के लोगों के साथ साथ कोटधार के क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। मेरी प्रशासन से मांग है कि जल्दी से जल्दी यहां रोजगार कार्यालय खोला जाए ताकि लोगों के पैसे और समय की बजत हो जाए। इस पर झंडूता के सुमन प्रजापति ने बताया कि सुख की सरकार को युवाओं की पुरजोर को मांग स्वीकार करते हुए झंडूता में रोजगार कार्यालय खोलना चाहिए। क्योंकि झंडूता विधानसभा का भौगोलिक क्षेत्र बहुत बड़ा है। वहीं झंडूता विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को झंडूता में रोजगार कार्यालय न होने के कारण उन्हें घुमारवीं में नौकरी के अवसरों की जानकारी के लिए अपने दूर-दराज में बसे निवास स्थानों से जाना पड़ता है। जिससे युवाओं के समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। वहीं अक्सर कई युवा झंडूता में रोजगार कार्यालय न होने से वे सही समय पर सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों की जानकारी से वंचित रह जाते हैं।