पांडवों के समय बने जसकोट शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की रही धूम
पांडवों द्वारा बनवास के समय में निर्मित जसकोट शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। शिव मंदिर कमेटी जसकोट के प्रधान चमकौर सिंह ने बताया यहां पर हर वर्ष महाशिवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। महाशिवरात्रि के दिन दूर-दूर से श्रद्धालु आकर शिव पिंडी पर दूधलस्सी से जलाभिषेक करते हैं और बिल्व पत्र चढ़ाते हैं। वहीं, व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए फलाहार का प्रबंध भी किया जाता है। महाशिवरात्रि के अगले दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। इस शुभ अवसर पर शिव मंदिर जसकोट में कमेटी उपप्रधान प्रताप सिंह, सचिव संजीव कुमार, खजांची राजेश हीर, वरिष्ठ प्रधान प्रेम सिंह, सदस्य कुलदीप सिंह, विचित्र सिंह, अशोक कुमार, दलजीत सिंह व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।