नाचन क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई ईद, आपसी सौहार्द और उत्साह का दिखा नजारा
नाचन क्षेत्र के एक बड़े भाग में ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।ईद के मौके पर गांव डीनक डुगराईं डडोह जैसे बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में जहां ईद का पर्व मनाया गया वहीं शहरी क्षेत्र भोजपुर सुंदरनगर आदि में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद पर एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद और बच्चों में इस अवसर पर खासा उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही मुस्लिम भाइयों के पड़ोसियों यानि जान पहचान के लोगों ने भी उन्हें ईद की बधाई देते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। बता दें कि ईद के मौके पर अलग-अलग मस्जिदों में नहीं बल्कि एक ही स्थान पर एकत्र होकर मुस्लिम ईद की नमाज अदा करते हैं बाकी दिनों यानि जुमे आदि की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अदा की जाती है।