स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार से आरोपों की जांच की उठाई मांग
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल पत्र जिसमें महादेव स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता और प्रवक्ता संघ जिला मंडी के अध्यक्ष राजेश सैनी के ऊपर आरोप लगाए हैं इसकी कड़ी निंदा की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल ठाकुर, महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव राकेश भड़वाल प्रदेश मुख्य प्रेस सचिव प्रेम, संघठन सचिव पवन, केदार रांटा आदि ने बताया राजेश सैनी पिछले 25 वर्षों से शिक्षा विभाग में कार्यरत है और बहुत ही योग्य, मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ अध्यापक है पिछले 25 वर्षों से उनका शिक्षा विभाग में कार्यकाल बेदाग और साफ रहा है। संघ के पदाधिकारी ने सरकार से इस वायरस पत्र के संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की है और सरकार से आग्रह किया है कि इस मामले के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए जिससे एक निष्पक्ष जांच हो सके। हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उसका खंडन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच के लिए वे पूरी तरह से सहयोग करेंगे । उन्होंने बताया कि उनकी सारी कॉल डिटेल और बैंक अकाउंट की जांच की जाए इसके लिए वह पूरी तरह तैयार है।