टी20: अभिषेक शर्मा की सेंचुरी ने बचाई भारत की लाज
भारतीय और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम शुरुआती झटकों में लडख़ड़ा गई, लेकिन बाद में संभल गई। भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 247 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 248 रन का लक्षय दिया। भारत के चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। सूर्य कुमार महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल 6, जबकि हार्दिक पांडया भी और रिंकू 9-9 रन बनाकर चलते बने। संजू सैमसन ने 16 रन और तिलक वर्मा 24 बनाकर आउट हुए। दुबे ने पारी को काफी हद तक संभाला और 30 बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने सर्वाधिक 135 रन बनाए। उन्होंने 54 गेंदों में सात चौके और 13 छक्के जड़े। अभिषेक ने आते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनते बनते रह गए। 17 गेंदों पर फिफ्टी लगाने वाले अभिषेक ने 37 गेंदों पर शतक ठोंका। उन्होंने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले मार्क और जोफ्रा आर्चर पर अटैक किया। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 35 गेंद पर श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोंका था।