बिमल नेगी मामले पर मंडी में मौन जुलूस और कैंडल मार्च निकाल अर्पित की श्रद्धांजलि
बिजली बोर्ड के मुख्य अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सीबीआई जांच को लेकर गुरुवार को मंडी में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च कर मौन प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भाजपा नेताओं के साथ ही अन्य कई संगठन भी शामिल रहे। मौन प्रदर्शन व कैंडल मार्च की अगुवाई बल्ह से भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी ने की। मौन प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों ने हाथों में कैंडल जलाकर मंडी शहर का चक्कर लगाते हुए स्व. मुख्य अभियंता विमल नेगी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके लिए न्याय की मांग की। इस अवसर पर मौन जुलूस के संयोजक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि आज का यह प्रदर्शन पूरी तरह से गैर राजनीतिक था। इस प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा विमल नेगी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। जिसके पीछे साफ-साफ भ्रष्टाचार सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा नेगी के परिजन, भाजपा व अन्य संगठन इस मामले की जांच की मांग सीबीआई से करवाने के लिए कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को छुपाने और दोषियों को बचाने में लगी हुई है। अभी तक प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को नहीं दी है। जबकि विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक राज्यपाल से मिलकर सीबीआई जांच की मांग तक कर चुके हैं। विधानसभा सत्र में भी विपक्ष के नेता ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, लेकिन सदन में भी सरकार दोषियों को बचाने में लगी रही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पेखुवाला प्रोजेक्ट में हो रही धांधली को पहले भी उजागर किया था। यह मुद्दा शीतकालीन सत्र में भी विधानसभा में उठाया गया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।सरकार की इसी लापरवाही का नतीजा यह निकला कि एक ईमानदार अधिकारी विमल नेगी को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह मामला लगभग 100 करोड़ से ज्यादा का मामला सामने आ रहा है l अब कांग्रेस सरकार इस मामले में लीपापोती कर असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास कर रही है।विमल नेगी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए भाजपा लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार इससे भाग रही है। जिस तरह नीलू चरानी हत्याकांड में जेल में आरोपी जहूर अली जैदी जैसे बड़े अफसर हिरासत में लिए गए, उसी तरह विमल नेगी हत्याकांड में भी कई बड़े चेहरों के बेनकाब होने का डर कांग्रेस को सता रहा है। सरकार जांच में हेरफेर कर असली अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, द्रंग के विधायक पूर्ण चंद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, पाल वर्मा, वीरेंद्र भट, प्रीयंता शर्मा, राकेश, संजय, सोमेश, मांचली, सुमन, वंदना जग्गी,राहुल, सुरेंद्र, प्रताप, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।