राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो में मॉक ड्रिल आयोजित, छात्रों ने सीखे अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल के तरीके
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग के कंपनी कमांडर नित्यानंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्कूल आपदा प्रबंधन प्रभारी शकुंतला सैनी ने बताया कि मॉक ड्रिल में लगभग 190 छात्र छात्राओं और 20 स्कूल अध्यापकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रों को अग्नि सुरक्षा बचाव के तरीकों और अग्निशामक यंत्रों को चलाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मॉकड्रिल के दौरान छात्रों को एलपीजी सिलेंडर के इस्तेमाल व उसमें आग लगने और उससे बचाव के तरीके भी बताए गए। इस दौरान कंपनी कमांडर नित्यानंद ने बताया कि कई बार देखा गया है कि घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लग जाती है तो घर के लोग घबरा जाते है। उन्होंने कहा कि सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में घबराए नहीं, संयम रखे और जैसा कि मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया है उसका पालन करते हुए सिलेंडर की नोजल पर एक किनारे से हाथ रख बंद कर दे। सिलेंडर से निकलने वाली गैस का प्रेसर बंद होने से आग अपने आप बंद हो जाएगी। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग से भूपेंद्र कुमार, प्यारे लाल, धर्मदास सहित स्कूल के प्राध्यापक, अध्यापक भी उपस्थित रहे।