पदमावती कॉलेज में मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे,प्रतिभगियों को किया सम्म्मनित
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग world Health Day “Healthy Beginnings, Hopeful Futures” नामक शीर्षक के तहत आयोजित किया गया | कार्यक्रम में प्रो अमर सिंह चौहान ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि, अनिल जैन,सचिन जैन व कॉलेज प्रधानाचार्य रीजी गीवर्घीज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से की गई | कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओ द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमे मेहंदी, पोस्टर मैकिंग, सोलो सिंगिंग, रील मैकिंग, स्कैच कम्पीटिशन, मॉडल कॉम्पिटिशन आदि प्रतियोगिता करवाई गयी। कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रिजी गीवर्गीस द्वारा बताया की विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व स्वास्थ्य को मानव जीवन का आधार मानने में है यह दिवस हमें याद दिलाता है कि स्वास्थ्य केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहना है यह दिवस विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है यह दिवस लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। मुख्यअतिथि अमर सिंह चौहान ने इस दिन की महता बताते हुए छात्राओ को सम्बोधित किया। अनिल जैन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। महेंदी प्रतियोगिता में तम्मन्ना प्रथम , पोस्टर में मुस्कान दूसरा ,प्रिया प्रथम जसप्रीत दूसरा सोलो सिंगिंग मे प्रथम, अल्लमा अंसारी , दूसरा रिची, मोडल्स मे प्रथम, पुजा दूसरा स्थान ,कोमल ,तृतीय स्थान,कीर्ति,सोनाक्षी, महिमा को सम्म्मनित किया गया।इसी दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को Rajender Prasad Medical College, Tanda मे भी जागरूक किया गया | कार्यक्रम में सपना ठाकुर ने धन्यवाद किया।