भाजपा के कई नेता श्रीराम से करते हुए मानवों की तुलना: राजेंद्र
मंडी में युवा कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण ठाकुर और प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने संबोधन किया। हाल ही में मंडी आई लोकसभा सांसद कंगना रणौत द्वारा नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी और हिमाचल प्रदेश के युवा नेता वर्तमान शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर जवाब दिया। प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है कि भाजपा के छुटभैये नेता ऐसी टिप्पणी करें। भाजपा की प्रयोगशाला से ऐसे ही उत्पाद निकलते हैं, जो कभी भगवान श्रीराम के साथ तुलना करते हैं तो कभी भगवान शिव जी के साथ साधारण मानवों की। देवभूमि में साधारण मानव की तुलना भगवान से करना शर्म की बात पूरे प्रदेश व देव समाज के लिए है। कभी वे सुभाष चंद्र बोस को प्रथम प्रधानमंत्री बता देती है, तो कभी किसानों पर टिप्पणी करती है। वैसे भी मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों को काम करने की कोई उम्मीद तो सांसद से है नहीं लेकिन इतना जरूर था कि थोड़ी मर्यादा सीख लेती। राहुल गांधी को सोनिया का लाल कहना बड़े शर्म की बात है और उस पद की तोहीन है जिस पर जनता ने उन्हें बिठाया है। अब पता नहीं कब पिछली बार की तरह भाजपा कार्यालय से लिखित पत्र निकले कि हमारा इनके दिए गए ब्यान से कोई सरोकार नहीं है। विक्रमादित्य सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर तरूण ठाकुर ने कहा कि पहले मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को बताए कि आप आपदा में कहां थी, जब बच्चों ने अपने गुल्लक तोड़े, प्रदेश की जनता ने एक-दूसरे की सहायता की, पर आपका तो उस दौरान गूगल पे नहीं चला। यह जरूर बताए कि आपदा की सहायता राशि को लेकर आपने कितनी बार संसद में प्रश्न किया, लेकिन जो झूठे दावे आप जनता के बीच जाकर कर रही हैं कि करोड़ों रुपए आप सांसद के रूप में लाई है, तो जरा बताने की कृपा करें कि वो करोड़ों रुपए किस जिले, किस विधानसभा के किस ब्लॉक की कौन सी पंचायत में दिए गए हैं। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रवक्ता डिम्पल शर्मा व अन्य मौजूद रहे।