रामनवमी पर भुरशिंग महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल स्थित आराध्य देव भुरशिंग महादेव मंदिर में रामनवमी के पावन अवसर पर आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ समेत दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।रामनवमी के इस विशेष अवसर पर सिरमौर मंदिर पंचायत के चनेना गांव के निवासी बिशन सिंह ठाकुर, धर्म सिंह ठाकुर व जगमोहन ठाकुर द्वारा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में तांता लगा रहा और हजारों की संख्या में भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन के लिए आयोजकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। गौरतलब है कि भुरशिंग महादेव मंदिर में प्रत्येक रविवार को मंदिर कमेटी द्वारा नियमित रूप से भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। पिछले कुछ वर्षों में वीकेंड पर इस प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है, जो इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था को दर्शाता है। मंदिर कमेटी कथाड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग, पीने के पानी और प्रसाद आदि की उचित व्यवस्था लगातार की जा रही है, जिससे दूर से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। रामनवमी के अवसर पर आयोजित इस भव्य भंडारे और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने भुरशिंग महादेव मंदिर की महत्ता को और भी अधिक उजागर किया। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव और आस्था का प्रतीक बना।