सांसद कंगना रनौत ने विक्रमादित्य पर फिर साधा निशाना
मंडी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर प्रदेश पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। मंगलवार को मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि राजा बाबू रोज प्रेस बुलाकर सांसद दिखती नहीं के बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन संसद जाती हैं। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों द्वारा नकार दिए जाने के कारण हुई उनकी हार को अभी तक स्वीकार नहीं कर पाए हैं। आज प्रदेश की जो दुर्दशा है व किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है और विपक्ष में रहकर आलोचना भी की जाती है। लेकिन विक्रमादित्य सिंह द्वारा रोज उन्हें अपशब्द बोले जाते हैं। लोगों के समक्ष झूठ बोलकर भ्रमित किया जा रहा है।कंगना ने कहा कि सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद 5 से 6 महीने संसद के कार्यों में ही निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि वे मिस्टर इंडिया नहीं है जो दिखाई नहीं देंगी।