मेरे साथ गलत हुआ है...न्याय के लिए लड़ूंगा लड़ाई: अजय ठाकुर
मार्शल आर्ट प्रशिक्षक अजय ठाकुर ने कहा कि मेरे साथ गलत हुआ है, अब मैं न्याय के लिए अपनी लड़ाई लड़ूंगा। एसडीएम पधर को कथित रूप से धमकी देने के मामले को लेकर चर्चा में आए मार्शल आर्ट प्रशिक्षक अजय ठाकुर ने सोमवार को मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं अजय ठाकुर निंजा स्पोर्ट्स फेडरेशन टीम इंडिया का कप्तान हूं और अब तक अपने जीवन में 70000 से ज्यादा बच्चों को निशुल्क योग व सेल्फ डिफेंस सीखा चुका हूं। इसके साथ ही साथ मैंने अपने बच्चों को नशा मुक्ति, नारी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया है। यह अभ्यास मैंने अपनी टीम ब्लैक पैंथर के माध्यम से सभी बच्चों को निशुल्क करवाया है। मैं एक समाजसेवक के तौर पर कार्य कर रहा हूं। परंतु आज मेरा समाज मुझे हीन भावना से देख रहा है, जिसका जिम्मेदार गलत मामला है। अजय ठाकुर ने कहा कि उन्होंने एसडीएम पधार के साथ 2023-24 में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान तिरंगा लहराया है। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने ब्लैक पैंथर की टीम को 26000 रुपए देने का वादा किया था। उसका एक भी पैसा उन्हें आज तक नहीं मिला है। अजय ठाकुर ने बताया कि यह गरीब बच्चों का पैसा है, वह स्टेज कार्यक्रम करने के बाद जो भी पैसा मिलता है, उसे इन बच्चों पर खर्च कर देते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने एसडीएम पधर को मेले में कार्यक्रम देने के लिए 28 मार्च को ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसकी पुष्टि करने और कार्यक्रम की जानकारी लेने के लिए चार अप्रैल को जब एसडीएम साहब को फोन किया तो उन्होंने कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे फोन करने की। अजय ठाकुर ने कहा कि उन्होंने एक आम नागरिक के नाते फोन किया था, लेकिन साहब ने मुझे खरी-खोटी सुनाई और मुझ पर गलत इल्जाम लगा दिया। अजय ठाकुर ने कहा कि अगर मैंने कुछ गलत कहा है और उसका प्रूफ डालें, मैं अपने शब्द वापस लेने को तैयार हूं। लेकिन उक्त अधिकारी को भी फोन पर लोगों से कैसे बात करनी है, इसका सलीका भी सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को वे डीसी मंडी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष भी उठाएंगे। उन्होंने अपने मेडल दिखाते हुए कहा कि उन्होंने ये मैडल मेहनत और ईमानदारी से जीते हैं, अगर न्याय नहीं मिला तो अपने मेडल दरिया में फेंक दूंगा।