नशा तस्करी में संलिप्त अमृतसर, का व्यक्ति धर्मशाला से गिरफ्तार
थाना डमताल के अंतर्गत नशा तस्करी के मामले में संलिप्त एक आरोपी, जोकि अमृतसर का रहने वाला है को हिमाचल की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी 27 अक्तूबर, 2024 को यहां लाखों रुपए की हेरोइन सहित पकड़े गए एक मामले में संलिप्त था और पुलिस विभिन्न संभावित स्थानों पर उसकी धरपकड़ हेतु दबिश दे रही थी, जिसमें अब पुलिस को कामयाबी मिली है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया कि गत वर्ष 10 अक्तूबर को पुलिस उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर इंदौरा मोड़ के निकट कंवलजीत सिंह पुत्र महिंद्र सिंह, निवासी अमृतसर को 262 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था। इसी अभियोग में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ व तथ्यों की जांच में पाया गया कि इस अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों पर की जा रही थी। ऐसे में पेशेवर ढंग से कारवाई करते हुए इस अभियोग में शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अमृतसर (पंजाब) को धर्मशाला से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उसे इंदौरा स्थित अदालत में पेश किया गया, यहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक नूरपुरअशोक रत्न ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।