चौंतड़ा में तूफान का कहर: पेड़ गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कोई जानी नुकसान नहीं
चौंतड़ा जल शक्ति विभाग डिवीजन क्षेत्र में बीती रात आए भारी तूफान ने कहर बरपाया। तेज हवाओं के चलते एक विशालकाय पेड़ पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों पर आकर गिर गया, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी चौंतडा से हेड कांस्टेबल मनीष कुमार और कांस्टेबल दुर्गा दत्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, तूफान के साथ बारिश भी हुई, जिससे इलाके में पेड़ों और बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को पुख्ता किया जाए।