सुक्खू ने सीडब्ल्यूसी में रखी हिमाचल के विकास की रिपोर्ट
बुधवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में हिमाचल सरकार के विकासात्मक कार्यों की रिपोर्ट सामने रखी और जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लोगों को राहत प्रदान करने के बारे में आलाकमान के शीर्ष नेताओं को अवगत करवाया। अहमदाबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दूसरे दिन बुधवार को सुक्खू ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस संगठन और सरकार पूरी तरह से एक है और यहां पर किसी भी तरह की कोई भी गुटबाजी नहीं है। उन्होंने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपने गंभीर प्रयास जारी रखेंगे। बैठक में राज्य कमेटियों को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई। अधिवेशन में हिमाचल से करीब 25 नेता शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश की संभावित कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं, बैठक के बाद देर शाम को मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली वापस लौट आए हैं। संभावित है कि मुख्यमंत्री पार्टी हाईकमान के साथ हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा करेंगे। 10 या 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुक्खू के वापस शिमला लौटने की संभावना है।