युक्तिकरण के विरोध में कनैड स्कूल प्रबंधन समिति
पी एम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड मंडी में के दो भाषा अध्यापक पदों का, दो प्रशिक्षित स्नातक कला का और एक प्रशिक्षित विज्ञान स्नातक सहित पांच पदो का युक्तिकरण करने पर स्कूल प्रबंधन समिति ने सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। यहां छठी से दसवीं तक 240 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें में से 160 विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से 80 बच्चे हिंदी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छठी से आठवीं तक एक-एक सेक्शन जबकि नवमीं व दसवीं दो-दो सेक्शन है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार व समस्त सदस्यों ने सरकार व शिक्षा विभाग पर युक्तिकरण करने पर आरोप लगाया कि न ही इन्होंने ने छात्र संख्या का ध्यान रखा न ही सेक्शनों का ध्यान रखा अपने ही मनमानें तरीके से युक्तिकरण कर दिया है। इस बाबत स्कूल प्रबंधन समिति ने प्रस्ताव किया है कि माननीय मुख्यमंत्री व हिमाचल प्रदेश शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि गलत तरीके से किये युक्तिकरण को एक सप्ताह के अंदर वापिस ले अन्यथा स्कूल प्रबंधन समिति को मजबूरन सड़कों पर उतर कर धरना व प्रदर्शन करना पड़ेगा। स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य सचिव शिक्षा राकेश कंवर व शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेज युक्तिकरण को रद्द करने का आग्रह किया है।