जोगिंद्रनगर के राजेश जसवाल को मिली डीपीआरओ की पदोन्नति
जोगिंद्रनगर उपमंडल के निवासी एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत राजेश कुमार जसवाल को पदोन्नति देकर जिला जनसंपर्क अधिकारी , शिमला नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों और पत्रकारिता जगत में हर्ष का माहौल है।
राजेश कुमार जसवाल ने जोगिंद्रनगर में लगभग 6 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं और इस दौरान उन्होंने प्रशासन और मीडिया के बीच मजबूत संवाद सेतु का कार्य किया। उनके कार्यकाल के दौरान अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक व शासकीय कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से प्रचारित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीश चौधरी व तहसीलदार जोगिंद्रनगर डॉ मुकुल अनिल शर्मा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि राजेश जसवाल एक कर्मठ, सजग और समर्पित अधिकारी हैं, जिनकी सेवाएं सदैव सराहनीय रही हैं। प्रेस क्लब जोगिंद्रनगर ने भी इस पदोन्नति पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। प्रैस क्लब के संस्थापक रमेश बंटा, ओमप्रकाश चौहान सहित प्रैस क्लब अध्यक्ष कैलाश, अश्विनी सूद, हरीश बहल,राकेश संगराई, विनोद शर्मा,जितेन्द्र ठाकुर, दीपक चौहान,अमित सूद, अमिता बंटा, ,राजीव बहल, अभिषेक शर्मा और राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पदोन्नति न केवल राजेश जसवाल की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जोगिंद्रनगर क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे शिमला में भी अपनी जिम्मेदारियों को उत्कृष्टता के साथ निभाएंगे।