जायका परियोजना के अंतर्गत बहाव सिंचाई योजना काटली नाला से ननावां पपलेहरा किसानों को समर्पित
हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण परियोजना द्वितीय चरण के अंतर्गत सुनिश्चित सिंचाई प्रदान करने के लिए खंड परियोजना प्रबंधक इकाई मंडी द्वारा बहाव सिंचाई योजना काटली नाला से ननावां पपलेहरा का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यह परियोजना को संबंधित कृषक विकास संघ को डॉ. राजेश जसवाल खंड परियोजना प्रबंधक मंडी द्वारा डॉ. खूब राम विषयवाद विशेषज्ञ कार्यालय जिला परियोजना प्रबंधक इकाई मंडी की उपस्थिति में हस्तांतरित की गई। इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 1428 मीटर लम्बा खेत पहुंच मार्ग का निर्माण किया गया उससे किसानों द्वारा खेतों में उगाई गई सब्जियां व अन्य फसलें बाजार व सब्जी मंडी में आसानी से पहुंच सके और इसके साथ यहां पर 830 मीटर लम्बी सोलर फेंसिंग और 1839 मीटर मुख्य कुहल के साथ-साथ सिंचाई के लिए 2132 मीटर एचडीपीई जल वितरण पाइपों का भी उपयोग किया गया। इस परियोजना में 23.90 हैक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की गई तथा इससे 34 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। इस उप परियोजना के निर्माण के लिए 1.34 करोड़ रुपए खर्च किए गए। हस्तांतरण के दौरान कृषक विकास समूह के प्रधान दुर्गा सिंह, सचिव नंद लाल ठाकुर व प्रबंधक समिति के सदस्य तथा अन्य लाभार्थी उपस्थित थे। खंड परियोजना प्रबंधक मंडी डॉ. राजेश जसवाल ने कृषक समूह को नकदी फसलों के उत्पादन एवं विपणन के बारे में जानकारी दी व विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. खूब राम ने कुहल के रखरखाव के बारे में बताया। इस समारोह में डॉ. हंस राज कृषि विकास अधिकारी व खंड परियोजना प्रबंधक इकाई मंडी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।