सर्वजीत सिंह को 10वीं बार मिली दी मंडी सुकेत ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा की कमान
दी मंडी सुकेत ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा धनोटू की चुनावी प्रक्रिया सहकारी निरीक्षक धर्मेंद्र की देख रेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष का दायित्व भूप सिंह सैनी ने निभाया। वहीं सर्वजीत सिंह को सर्वसम्मति से लगातार 10वीं बार प्रधान चुना गया है। गौरतलब है कि सर्वजीत लगातार 1998 से सभा के प्रधान चले आ रहे हैं। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उप प्रधान दौलत सिंह चंदेल, सचिव पद हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष करतार सिंह तथा पिंकी चौधरी, हरीश गुप्ता, बालक राम,रमेशचंद, कैप्टन रामशरण, मनसा अली,सुरजीत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना है।