शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने कांग्रेस नेता पवन ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद सरकाघाट द्वारा सरकाघाट की विभिन्न समस्याओं का निदान करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं सरकाघाट विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर को मांग पत्र सौंपा। परिषद् द्वारा जनहित में सरकाघाट हॉस्पिटल में सभी खाली पदों को जल्दी भरवाने, सरकाघाट में सीवरेज योजना का कार्य पूरा करवाने, लोक निर्माण विभाग सब डिविजन से मेन बाज़ार की तरफ जो रास्ता जाता है वहां पौडियों का सुधार करने और रेलिंग लगवाना, सरकाघाट में शिक्षा सुधार के लिए केंद्रीय विद्यालय खुलवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा कांग्रेस नेता पवन ठाकुर ने इन सभी मांगों को सीएम के समक्ष रखने और जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अध्यक्ष प्रकाश चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, संगठन मंत्री नेक राम शास्त्री, उपाध्यक्ष राम लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, मुख्य सलाहकार केसी ठाकुर, कानूनी सलाहकार, जीवन लाल शर्मा, रमेश चंदेल, प्रेम कुमारी ठाकुर, कैप्टेन बलदेव सिंह चौहान, प्रेम दीप शर्मा, अनंत राम राणा, सोहन सिंह राणा और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।