पावरलिफ्टर पारुल ने जीते तीन गोल्ड मेडल
हिमाचल प्रदेश राज्य सब जूनियर और सीनियर और मास्टर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में दो असाधारण एथलीटों पारुल राज और अरमान जोशी ने अपनी अद्भुत शक्ति और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। पारुल राज जसवाल फिटनेस जिम बैजनाथ की एक उभरती हुई पावरलिफ्टर ने बेंच प्रेस, स्क्वाट और डेडलिफ्ट श्रेणियों में तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। इस अद्भुत उपलब्धि ने उन्हें चैंपियनशिप में सबसे मजबूत युवा महिला का खिताब दिलाया। उनका उल्लेखनीय प्रदर्शन क्षेत्र के उभरते पावरलिफ्टर्स के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। वहीं, एक अन्य प्रतिभाशाली एथलीट अरमान जोशी ने डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीतकर और बेंच प्रेस श्रेणी में रजत पदक हासिल करके अपनी अद्भुत शक्ति का प्रदर्शन किया। उनका लगातार प्रदर्शन उनकी मेहनत और परिश्रम का प्रमाण है। जसवाल फिटनेस जिम के संस्थापक संदीप जसवाल ने कहा 'यह मेरे लिए एक गर्व का क्षण है, मुझे विश्वास है कि यह प्रतिभाशाली एथलीटों के उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है।"