सरकार न्यूनतम बस किराया शीघ्र लागू करें : विशाल गुलेरिया
जिला मंडी निजी बस आपरेटर यूनियन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गुलेरिया ने प्रदेश सरकार से बसों के न्यूनतम बस किराया को शीघ्रता शीघ्र लागू करने की मांग की है। जिला के बस ऑपरेटरों की मांग को लेकर विशाल का कहना है कि इस बढ़ती महंगाई के समय में निजी बस ऑपरेटरों को अपनी बसों को सड़क पर चलाना एक बहुत बड़ा चैलेंज हो गया है तथा सभी बस आपरेटर इस समय संकट के दौर से गुजर रहे हैं। विशाल गुलेरिया ने यूनियन के सभी बस ऑपरेटरों की ओर से सरकार से यह मांग की है कि बस के साधारण किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। ताकि बस आपरेटरों को अपनी बसों के रखरखाव और अपने कर्मचारियों की तनख्वाह देने में कोई दिक्कत न आए। क्योंकि इन निजी बस ऑपरेटरों की वजह से सैंकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिला है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार इस उद्योग को बचाने के लिए बेलआफट पैकेज जारी करे। उनका कहना है कि पिछली सरकार ने एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी छूट देकर उनकी कमर तोड़ दी है। इस मौके पर जिला निजी बस ऑपरेटर यूनियन मंडी के मुख्य सलाहकार महेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।