हिमाचल में फर्जी बीपीएल लाभार्थियों की घर-घर होगी जांच, नई अप्रूवल कमेटी लेगी अंतिम फैसला
हिमाचल प्रदेश में बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए अब नई चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फर्जी जानकारी देकर बीपीएल की सूची में शामिल होने वाले परिवारों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी विवेक चौहान ने विकास खंड सुंदरनगर और धनोटू के अंतर्गत की समस्त पंचायतों के इच्छुक परिवारों से बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वहीं पंचायत सचिवों को इस नई प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए वीरवार को विकास खंड सुंदरनगर और धनोटू के पंचायत सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बीडीओ कार्यालय में किया गया। जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने कहा कि बीपीएल में शामिल होने के लिए ग्रामीणों को 30 अप्रैल तक अपनी संबंधित पंचायत में आवेदन करना होगा। पहले से बीपीएल में शामिल लोगों को भी इस प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके साथ ही सभी आवेदनकर्ताओं को निर्धारित प्रपत्र पर घोषणापत्र के साथ सहायक दस्तावेज भी पंचायत में जमा करवाने होंगे।
बीपीएल परिवारों में शामिल होने के लिए बनाई गई पांच श्रेणियां
बीपीएल में शामिल होने की पात्रता को लेकर पांच श्रेणियां बनाई गई। इनमें ऐसे परिवार जिनमें 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं अथवा ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष आयु से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं, ऐसे परिवार जिनमें महिला मुखिया हो तथा जिसमें 18 ये 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई व्यस्क पुरूष सदस्य न हो, ऐसे परिवार जिनके मुखिया में पचास प्रतिशत से अधिक विकलांगता हो, ऐसे परिवार जिनके सभी वयस्क सदस्यों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के अंतर्गत कम से कम सौ दिन का काम किया है व ऐसे परिवार जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर व अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हों जिसके कारण वे स्थायी रूप से अक्षम हो गए हों ही बीपीएल श्रेणी में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
तीन सदस्यीय कमेटी घर जाकर करेगी वास्तिवकता की जांच
विवेक चौहान ने कहा कि अधूरे दस्तावेज के साथ दिए गए आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। आवेदन के उपरांत तीन सदस्यीय कमेटी दिए गए दस्तावेजों की आवेदनकर्ता के घर जाकर वास्तविक जांच करेगी। ऐसे में यदि दी गई जानकारी गलत पाई जाती है तो भी आवेदनकर्ता की पात्रता समाप्त हो जाएगी। तीन सदस्यीय कमेटी में पंचायत सचिव के अलावा पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होगी। यह कमेटी 15 जून तक जांच पूरी करेगी। कमेटी दिए गए सभी दस्तावेजों की जांच के साथ साथ आवेदनकर्ता द्वारा दी गई सूचना का सत्यापन भी करेगी। जांच में ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान है, ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य आयकर देता हो, ऐसे परिवार जिनकी समस्त स्रोतों से अर्जित वार्षिक आय पचास हजार रुपए से अधिक हो, एक हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले तथा ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी, अर्ध सरकारी या निजी नौकरी में हैं वे सभी बीपीएल में शामिल होने लिए अपात्र होंगे। कमेटी 30 जून तक पात्र तथा अपात्र आवेदकों की सूची तैयार करेगी।
बीपीएल चयन के लिए अब ग्राम सभा नहीं ले पाएंगी अंतिम निर्णय
विवेक चौहान ने कहा कि कमेटी द्वारा तैयार की गई सूची को जुलाई माह में आयोजित होने वाली ग्राम सभा में पटल पर रखा जाएगा। इस बार बीपीएल चयन को लेकर ग्राम सभा अंतिम निर्णय नहीं ले पाएगी। ग्राम सभा में पात्र लोगों के चयन को लेकर ग्राम सभा केवल अप्रूवल कमेटी के पास अनुशंसा करेगी। यदि इसमें किसी को कोई आपत्ति होगी तो वह उपायुक्त के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। अप्रूवल कमेटी में एसडीएम के अलावा बीडीओ और तहसीलदार शामिल होंगे जो बीपीएल सूची को लेकर निर्धारित मापदंडों के तहत अंतिम निर्णय लेंगे। उसके उपरांत ही बीपीएल सूची तैयार होगी।
पंचायत सचिव पारदर्शिता से करें कार्य
बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान ने कहा कि बीपीएल चयन सर्वेक्षण को लेकर सुंदरनगर और धनोटू विकास खंड के पंचायत सचिवों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें पूरा कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले ही बीपीएल में शामिल हो पाएंगे।