कंगना का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा पाकिस्तान के साथ मिली हुई है पार्टी
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के कांगू में कांग्रेस के पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। कंगना रनौत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातनी संस्कृति से जुड़ी हुई पार्टी है, जबकि कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलादें यहां पर बची हुई हैं। कांग्रेस की विचारधारा 'चोर-चोर मौसेरे भाई' जैसी है। जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं, वहां चोर इक्ट्ठा हो जाते हैं और डाकूओं का गैंग बन जाता है। सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मंडी संसदीय के भरमौर में लोगों ने आजतक सांसद को नहीं देखा था। उन्होंने भरमौर से लेकर रामपुर तक सांसद निधि दी है। कंगना ने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व केवल नेताओं को भ्रष्टाचार के लिए ही जाना जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेदाग चरित्र है। सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के मुट्ठी भर लोगों देश की जनता को डराकर रखा हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में पार्लियामेंट और जगह-जगह आतंकवादी हमले करवाए हैं। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ मिली हुई है, लेकिन वर्तमान में देश का नेतृत्व एक सशक्त व्यक्ति के हाथ में होने से सर्जिकल स्ट्राइक करवा कर पाकिस्तान की बैंड बजाकर रखी है। अब पाकिस्तान अपना मुंह तक खोल नहीं सकता है।
बॉक्स
मनाली के घर में आया एक लाख रुपए बिजली बिल
मंडी दौरे पर आई कंगना रनौत लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है। कंगना के मनाली स्थित घर का एक लाख रुपए बिजली का बिल चर्चा का विषय बन गया है। कंगना ने इसको लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुझे मनाली में एक लाख रुपए का बिजली बिल आया है, जहां मैं रहती ही नहीं हूं। कंगना ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की हालत खराब हो रही है और इस प्रदेश को इन भेड़ियों के चुंगल से बचाना है। इस सरकार के कार्यकाल में हालत इतनी खराब हो गई है कि यह सरकार समोसों पर जांच के लिए एजेंसियां लगा रही है। इस बात को सुनकर और पढ़कर उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है।
बॉक्स
इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का पलटवार
वहीं हिमाचल के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने पलटवार करते हुए कहा कि सांसद बिजली का बिल नहीं भरती है और लोड भी काफी ज्यादा है। ऐसे में बिल तो आएगा ही और बिजली का बिल सबको भरना चाहिए। ऐन वक्त पर आई इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की प्रतिक्रिया ने कंगना के बयान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने सांसद कंगना के घर का बिल सार्वजनिक करते हुए उसे सोशल मीडिया में प्रेषित किया है, जिस पर तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।