"सीएम साहब, या तो हमारी पेमेंट दे दो या जहर!": मंडी में ठेकेदारों का भावुक प्रदर्शन, बढ़े वेतन-भत्तों पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री जी या तो हमारी पेमेंट टाइम से दो नहीं तो हमें जहर दे दो और मार दो। यह बात कांट्रैक्टर वेलफेयर फेडरेशन के सदस्यों ने मंडी में आयोजित धरने प्रदर्शन के दौरान कही। कांट्रेक्टर वीणा भवानी ने कहा कि हम बमुश्किल से परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। पिछले 8 माह से हमारी पेमेंट नहीं की जा रही है। पहले हमें बिल देने के लिए कहा बाद में पेमेंट नहीं की। बता दें कि मंडी में कांट्रैक्टर वेलफेयर फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और अपने साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर डीसी मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगों को लेकर ठेकेदारों को गुस्सा सिर चढ़कर बोला और नारों पूरा मंडी शहर गूंज उठा। ठेकेदारों के धरने उपरांत मंडी शहर में माननीय के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की खूब निंदा हुई और कहा कि वित्त की कमी केवल आम जनता के लिए ही है और माननीय के लिए तो मौज है।