विमल नेगी मौत मामला: हरिकेश मीणा को 2 मई तक मिली अग्रिम जमानत
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में पूर्व एमडी एवं आईएएस अधिकारी हरिकेश मीणा को 2 मई तक अग्रिम जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने मीणा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इससे पहले सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट पेश की। कोर्ट ने मीणा को पुलिस जांच में सहयोग करने को कहा है। हरिकेश मीणा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, क्योंकि विमल नेगी के परिजनों ने हरिकेश मीणा, आईएएस शिवम प्रताप सिंह और डायरेक्टर देसराज पर मानसिक प्रताडऩा के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद न्यू शिमला थाना में डायरेक्टर देसराज, एमडी और डायरेक्टर (पर्सनल) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि बीते 10 मार्च को विमल नेगी दफ्तर से घर जाने के बजाए टैक्सी में बिलासपुर चले गए थे। 18 मार्च को गोविंद सागर झील में उनका शव मिला था।