गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की नई किरण बनी सनातन सेवा समिति भालत
समाज में शिक्षा के उजाले को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से सनातन सेवा समिति, भालत ने एक अनुकरणीय एवं सराहनीय कदम उठाया है। समिति ने निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों का विभिन्न स्कूलों में न केवल दाखिला करवाया, बल्कि उनकी पूरी वर्ष की फीस, पाठ्यपुस्तकें, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षिक सामग्री का पूरा खर्च स्वयं वहन करेगी। यह पहल उन परिवारों के लिए आशा की नई किरण बनकर सामने आई है, जो आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में असमर्थ रहे हैं। अब ये बच्चे न केवल स्कूल जाएंगे, बल्कि आत्मविश्वास और सम्मान के साथ अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। समिति के सदस्यों ने कहा "हमारा संकल्प है – ‘शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है।’ सनातन सेवा समिति केवल सहायता नहीं कर रही, हम भविष्य गढ़ रहे हैं। समाज का हर बच्चा शिक्षित हो, यही हमारा लक्ष्य है।” समिति के सदस्यों द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाले समय में इस अभियान को और भी व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा, ताकि और अधिक जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिल सके। सनातन सेवा समिति का यह प्रयास समाज में न सिर्फ शिक्षा के अधिकार को मजबूती देता है, बल्कि सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। समिति द्वारा की गई यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन चुकी है और इसे विभिन्न वर्गों से भरपूर सराहना मिल रही है। यह कार्य न केवल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम है, बल्कि समाज में समान अवसरों और सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है। समिति द्वारा किए जा रहे हैं इस पुनीत कार्य की सराहना गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्यारह ग्रां के प्रधानाचार्य डॉक्टर पवन भारद्वाज, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाई के प्रधानाचार्य राजकुमार और पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिझड़ के प्रधानाचार्य देवेंद्र शर्मा ने की। इस मौके पर गांव भालत के गणमान्य व्यक्ति पूर्व में प्रधान रहे रमेश चंद शर्मा, रामनाथ शर्मा, रमेश चंद शर्मा, समिति के प्रधान विजय कुमार शर्मा और समिति के वरिष्ठ सदस्य विनोद भारद्वाज एवं राजेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।