18वीं जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का जोगिंद्रनगर में भव्य शुभारंभ, 12 आईटीआई संस्थानों की 340 छात्राएं ले रहीं हिस्सा, खेल भावना और अनुशासन की मिसाल
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर में 18वीं जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य आगाज़ हुआ। यह आयोजन न केवल छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास का प्रतीक बना, बल्कि जिले भर में खेल भावना, अनुशासन और महिला सशक्तिकरण की नई प्रेरणा भी लेकर आया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जीवन ठाकुर ने विधिवत अंजाम दिया। अपने प्रेरणादायक उद्घाटन संबोधन में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये आत्मबल, नेतृत्व क्षमता, एकाग्रता और टीम भावना को विकसित करने का माध्यम हैं। "आप सभी प्रशिक्षु छात्राएं आने वाले समय की कुशल कारीगर, इंजीनियर और राष्ट्र निर्माता हैं। खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और परिश्रम के मूल्यों को जोड़ता है, जो सफलता की बुनियाद बनते हैं," जीवन ठाकुर ने कहा। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से पर्यवेक्षक प्रिंसिपल इंजीनियर नवीन कुमारी, लेखराज धीमान, सुनील कुमार, खेलकूद समिति के महासचिव संजय, पंचायत प्रतिनिधि सपना भाटिया, ज्ञान चंद, बीडीसी सदस्य जोगिंदर पाल, शिक्षिकाएं किरण ठाकुर और मनोज चौहान सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में जिला मंडी के 12 राजकीय आईटीआई संस्थानों से 340 प्रशिक्षु छात्राएं भाग ले रही हैं। इन संस्थानों में पपलोग, सुंदरनगर, निहरी, पधर, डैहर, चच्योट, मंडी (महिला), बल्ह, कोटली, मंडी (ग्रेड-ए), जोगिंद्रनगर और थलोट शामिल हैं। खेलों के माध्यम से छात्राएं न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि तकनीकी शिक्षा से अलग एक संतुलित व्यक्तित्व के निर्माण की ओर भी अग्रसर हो रही हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत 12 आईटीआई संस्थानों की प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा किए गए आकर्षक मार्च पास्ट से हुई। अनुशासन, तालमेल और गर्व से भरे इस मार्च पास्ट में जोगिंद्रनगर संस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुंदरनगर दूसरे और मंडी (ग्रेड-ए) तीसरे स्थान पर रहे।
पहले दिन के प्रमुख खेल परिणाम
प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैचों में उत्साहपूर्ण प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
खो-खो: राजकीय आईटीआई मंडी (ग्रेड-ए) ने कोटली को हराया।कबड्डी:बकसेड ने डैहर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। पपलोग ने पधर को कड़ी टक्कर देकर मुकाबला जीता। बैडमिंटन में मंडी महिला ने सुंदरनगर को हराया। पधर ने पपलोग को शिकस्त दी। वॉलीबॉल महिला मंडी ने थलोट को हराया। जोगिंद्रनगर और चच्योट के बीच मुकाबला जारी था, जिसके परिणाम को लेकर छात्राओं में उत्सुकता बनी रही।यह आयोजन न केवल छात्राओं के लिए एक बड़ा मंच है, बल्कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अहम कदम भी माना जा रहा है।