आईटीआई खेल महोत्सव: वॉलीबॉल, खो-खो और बैडमिंटन में जोगिंद्रनगर की शानदार जीत
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की जिला स्तरीय महिला वर्ग की चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जोगिंद्रनगर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल, खो-खो और बैडमिंटन में शानदार जीत दर्ज की। इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
वालीबाल में जोगिंद्रनगर की मजबूत पकड़
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोगिंद्रनगर की टीम ने मंडी ग्रेड ए को सीधे सेटों में 25-17 और 25-15 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। सुंदरनगर और पपलोग के बीच खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में सुंदरनगर ने 25-15, 23-25 और 26-24 से जीत हासिल की। वहीं, बगस्याड़ ने मंडी ग्रेड डब्ल्यू को 27-29 और 14-25 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
खो-खो में भी जोगिंद्रनगर का जलवा
खो-खो मुकाबले में जोगिंद्रनगर की टीम ने मंडी ग्रेड ए को 11-8 से हराकर अपना दबदबा कायम रखा। बगस्याड़ ने भी नजदीकी मुकाबले में निहरी को 7-6 से हराया।
बैडमिंटन में तीन सेटों तक चला रोमांच
बैडमिंटन मुकाबलों में जोगिंद्रनगर ने मंडी को सिंगल में 21-15, 21-05 और डबल में 21-23, 21-11, 21-07 के स्कोर से मात दी। चच्योट ने बगस्याड़ को सिंगल में 21-12, 21-05 और डबल में 21-12 से हराया। वहीं, पधर ने पपलोग को 21-19 और 21-18 से हराकर जीत दर्ज की।
कबड्डी में बगस्याड़ और निहरी की बढ़त
कबड्डी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बगस्याड़ ने चच्योट को 41-13 से हराया। कोटली और पपलोग के बीच हुए मैच में पपलोग ने 35-25 से जीत हासिल की। निहरी ने सुंदरनगर को 37-14 से हराकर आगे की राह आसान की।
12 आईटीआई की 340 खिलाड़ी दिखा रही हैं प्रतिभा
प्राचार्य इंजीनियर नवीन कुमारी ने जानकारी दी कि मंडी जिला के 12 आईटीआई संस्थानों — बगस्याड़, चच्योट, डैहर, कोटली, मंडी ग्रेड ए, मंडी ग्रेड डब्ल्यू, निहरी, पधर, पपलोग, सुंदरनगर, थलोट और मेजबान जोगिंद्रनगर के कुल 340 प्रशिक्षु खिलाड़ी खेलों में भाग ले रहे हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।