स्पार्टन टीम बरोट ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
चौहार घाटी की बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले दुर्गा माता मंदिर के समीप पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के खुले मैदान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खलैहल पंचायत के तहत पड़ने वाले युवक मंडल खलैहल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अक्षय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार के दिन हो गया हैं युवक मंडल खलैहल के सदस्य रवि कुमार, मदन कुमार, डागी राम, ओमी, अरूण कुमार तथा लाल सिंह आदि ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्ष पूर्व खलैहल गांव के अक्षय कुमार की एक सड़क हादसे में मृत्यु होने के चलते उनकी याद में स्वर्गीय अक्षय कुमार के पिता दलीप कुमार तथा उनके बड़े भाई यशपाल सिंह सहित पूरे परिवार द्वारा उनकी याद में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता युवक मंडल मंडल खलैहल द्वारा उनका भरपूर सहयोग किया गया है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 25 अप्रैल से शुरू की गई तथा पांच दिनों बाद मंगलवार के दिन इस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। उन्होंने बताया कि पांच दिन तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बरोट पंचायत के सचिव सरवन कुमार तथा लोआई पंचायत में कार्यरत सचिव संजय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। खेल मैदान पर पहुंचते ही युवक मंडल खलैहल के सदस्यों सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी टीमों द्वारा मुख्यातिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में चौहार घाटी, छोटा भंगाल तथा दूरदराज की विभिन्न टीमों सहित 23 टीमों ने एंट्री जमा कर प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया है। पांच दिनों तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों को पछाड़ते हुए अक्षय ब्रदर खलैहल तथा स्पार्टन टीम बरोट के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें स्पार्टन टीम बरोट ने दस ओवर में 132 रन का लक्ष्य अक्षय ब्रदर खलैहल टीम के लिए रखा मगर अक्षय ब्रदर टीम स्पार्टन टीम बरोट के आगे नहीं टिक पाई। जिस कारण स्पार्टन टीम बरोट विजेता व अक्षय ब्रदर टीम खलैहल उपविजेता रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय अक्षय कुमार मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2024 से किया जा रहा है स्वर्गीय अक्षय कुमार के परिजनों ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए की राशि तथा एक ट्रॉफी तथा एक छोटी ट्रोफी उपविजेता टीम को मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा ईनाम बतौर प्रदान की। वहीं मुख्यातिथि सरवन कुमार ने इस प्रतियोगिता के आयोजकों को अपनी ओर से 91 सौ रुपए नगद धन राशि प्रदान की वहीं युवाओं में खेल की भावना और भी जागे इस उद्देश्य से उन्होंने क्रिकेट के पूरे सामान की किट देने की घोषणा की। सरवन कुमार ने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि खेलों में हर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रूचि लेनी चाहिए। खेलों से मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है युवा अपनी उर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करें खासकर नशों से दूर रहें, युवा ऐसा ठान लें कि न नशा करें और न ही किसी को नशा करने दें। इस मौके पर उनके साथ खलैहल बार्ड के बार्ड सदस्य तुवारू राम, झरवाड़ बार्ड के बर्ड सदस्य सुरेश कुमार, रमेश कुमार, संदीप कुमार आदि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।