तय मानकों के अनुसार काम करे कंपनी: रोमी धनखड़
मंडी कोटली धर्मपुर जालंधर एनएच 003 के निर्माण में लगी ठेकेदार कंपनी गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की कार्यप्रणाली भारत सरकार के सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से तय मानकों पर खरा उतरने में नाकाम साबित हुई है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से कंपनी की कार्यप्रणाली पर उठाए जा रहे सवालों के मद्देनजर बुधवार को प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमी धनखड़ की अगवाई में एक निरीक्षण टीम ने एन एच 003 पर हो रहे कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण टीम की ओर से मंडी से कोटली के बीच सड़क मार्ग के तीसरे भाग में ठेकेदार कंपनी की ओर से की जा रही टारिंग की जांच की गई। टीम ने जांच में पाया कि ठेकेदार कंपनी की ओर से निर्माण कार्य में तय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा। निरीक्षण टीम ने चेनेज, ऑफसेट, थिकनेस, वेट इन एयर, वेट इन वॉटर, एसएसडी वेट, वॉल्यूम ऑफ वाटर डिस्प्लेसिड, डेंसिटी ऑफ कोर तथा कॉम्पेक्शन के परसेंटेज की जांच में पूरी तरह असंतुलन की स्थिति को देखते हुए सभी परिणामों को फेल करार दिया। निरीक्षण टीम ने ठेकेदार कंपनी को अब तक हो चुके टारिंग के काम को दोबारा करने की निर्देश दिए हैं, जबकि भविष्य में होने वाले कार्य के लिए निर्धारित मानकों का पालन करने की हिदायत भी दी है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ठेकेदार कंपनी की कार्यप्रणाली की गुणवत्ता की जांच के लिए मैसर्स एल एन मालवीय प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को अधिकृत किया हुआ है, जिसके असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर मनीष ने बताया कि गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को उनकी ओर से पहले ही तय मानकों के अनुसार काम करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया की निरीक्षण टीम के आने से पूर्व उनकी ओर से भी निर्माण कार्य सही ढंग से नहीं होने की रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई थी जिस पर आज मोहर लगा दी गई है। उधर, गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के महाप्रबंधक संदीप तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी निरीक्षण टीम की रिपोर्ट ऑन रिकॉर्ड उनके हाथ में नहीं आई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंत्रालय की ओर से मानकों के अनुसार ही निर्माण कार्य को अंजाम दिया जाएगा।