ददाहु कालेज एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष देव गोयल नियुक्त
राष्ट्रीय छात्र संगठन सिरमौर के ददाहु डिग्री कॉलेजI की इकाई अध्यक्ष देव गोयल को नियुक्त किए गए और संगडाह कॉलेज के इकाई अध्यक्ष अभिलाष शर्मा नियुक्त किया गया। इन दोनों छात्रों नेताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुआहमार और हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर आर्य कुमार ओपी ठाकुर, पृथ्वी राहुल, रिशी, विक्रम, मनीष गतलोगी आदि ओर तमाम एनएसयूआई की अध्यक्ष के कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया और कॉलेज में विभिन्न गतिविधि और छात्रों से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा हुई