कराये के भवन में चल रहीं फतेहपुर और संसारपुर टैरेस की फायर ब्रिगेड चौकियां
जिला कांगड़ा की विधानसभा फतेहपुर व विधानसभा जसवां- परागपुर के संसारपुर टैरेस में स्थित फायर ब्रिगेड चौकियों के पास अपना एक अदद भवन भी नहीं है। लंबे समय से फतेहपुर में रैहन टू फतेहपुर मार्ग पर स्थित किराये के भवन और दुकानों मे दमकल विभाग की यह चौकी चलाई जा रहा है। कर्मचारी इन्हीं कमरों में सोते हैं, जबकि इतनी मंहगी गाड़ी चाहे बरसात हो या गर्मी उसे खड़ी करने का कोई प्रबंध नहीं है। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस से पांच किलोमीटर दूर संसारपुर टैरेस-जंडोर मार्ग पर स्थित दमकल विभाग की चौकी के हालत भी कुछ ऐसे ही हैं। यह चौकी बैसे तो औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होनी चाहिए थी, ताकि किसी कंपनी में अचानक अनहोनी पर निपटा जा सकता, क्योंकि उद्योगों में आग लगने का डर ज्यादा रहता है। करीब पांच सालों से दमकल विभाग की इन चौकियों का अपना भवन न होने से कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आग बुझाने के लिए प्रयुक्त होने वाली महंगी गाडिय़ां खुले में सड़क पर खड़ी करनी पड़ रही हैं। जहां पर किराये के भवन में यह कार्यालय चल रहे हैं, वहां न तो प्रॉपर रूप से इक्विपमैंट रखने के लिए जगह है, न ही गाडिय़ों को रखने के लिए प्रॉपर व्यवस्था है। इस बारे में फायर अफसर धर्मशाला कर्म चंद का कहना है कि इन दोनों जगहों पर भवन बनाने के लिए भूमि विभाग के नाम हो चुकी। अभी तक बजट न होने से अभी तक जहां पर भवनों का निर्माण नहीं हो पाया है। उच्चधिकारियों को बजट के लिए लिखा गया है।