अंधड़ और बारिश से पकी फसल के कार्य में पड़ा व्यवधान
गुरुवार को गेहूं की पकी फसल के कार्य के चलते मंडी जिला के एक बड़े भाग में उस वक्त व्यवधान पड़ा जब अचानक ही अंधड़ और बारिश का मौसम बन गया। हालांकि अभी कुछ हद तक ही कार्य आरंभ हुआ है। पहले ही आवारा पशुओं से दु:खी किसानों को अब बिगड़े मौसम के मिजाज ने ऐसे ऐन मौके पर चिंता में डाल दिया है जब वह बची- खुची अपनी फसल को इकट्ठा कर रहा था। रबी की फसल इस तरह भीगता देख अन्न रक्षक यानि किसान वर्ग कितना दु:ख झेल रहा है सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।