उपमंडल पधर की 5 पंचायतों को टीबी मुक्त होने पर किया सम्मानित, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण
पधर 30 अप्रैल एसडीएम पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता मे पंचायत समिति भवन पधर में टीबी (क्षय रोग) के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान और राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उपमंडल पधर की 27 पंचायतों के प्रतिनिधियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया और ब्लॉक स्तर पर उपमंडल पधर की 5 ग्राम पंचायत चेली, लपास, बह, शिलबधानी और कथोग को टीबी मुक्त पंचायत होने पर सम्मानित किया गया। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत स्तर पर टीबी की पहचान, जागरूकता और सहयोग को बढ़ावा देना है, ताकि गांवों में रोग का शीघ्र निदान और प्रभावी उपचार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील कि वह निक्षय मित्र तैयार करने मे सहयोग करे, निक्षय मित्र के द्वारा टीबी रोगियों की मदद की जाती है। प्रशिक्षण शिविर मे स्वास्थ्य विभाग पधर के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी के बारे मे, रोकथाम व टीबी रोगियों के समर्थन और टीबी मुक्त पंचायत अभियान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी संजय गुप्ता ने कहा कि टीबी संक्रमण पूरी तरह से इलाज योग्य रोग है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील कि की वह अपने क्षेत्र में संभावित मरीजों की पहचान कर स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़ें, मरीजों को समय पर जांच व दवा उपलब्ध कराने में मदद करें, और टीबी के खिलाफ भ्रम व भेदभाव को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की भागीदारी से सरकार को आशा है कि गांव स्तर पर सामुदायिक सहभागिता बढ़ेगी और 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।