पहलगाम आतंकवादी हमले में मृतक नागरिकों को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंडी जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में आज दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अपने संदेश में कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी इस दुःख की घड़ी में पूर्ण एकजुटता से उनके साथ खड़े हैं।