सिरमौर के हलाह में आज से दो दिवसीय ठारी माता शांत महायज्ञ शुरू
सिरमौर जिले के लादी क्षेत्र के ग्राम हलाह में आज से दो दिवसीय ठारी माता शांत महायज्ञ का भव्य अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह का माहौल है और पहले ही दिन हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान हलाह यशपाल ठाकुर, पूर्व पंचायत प्रधान धर्म सिंह ठाकुर, प्रताप सिंह चौहान, पंचायत सचिव नेत्र सिंह ठाकुर, कुंदन सिंह ठाकुर, बहादुर सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, नारायण सिंह ठाकुर, दौलत राम चौहान,
मनीराम ठाकुर, बंसी राम ठाकुर, रणसिंह नंबरदार एवं प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस शांत महायज्ञ में भीब के विजट महाराज, बिजौर के महासू देवता एवं लोजा की कुजियाठ माता विशेष रूप से पधार रहे हैं।
इन सभी प्रमुख देवी-देवताओं के एक साथ दर्शन करने का सौभाग्य मिलने से श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा और भक्ति का संचार हो रहा है।
ग्राम निवासी हलाह के लोगों ने इस पवित्र अनुष्ठान में अपने भाईचारे के लोगों को भी बड़े प्रेम से आमंत्रित किया है। जिसमें चौपाल क्षेत्र के हलाउ, शिलाई क्षेत्र के गांव माशु, गांव कांटि, रेणुका क्षेत्र के गांव जरग, गांव दाणा, लादी क्षेत्र के गांव किणु एवं गांव पनोग के अतिरिक्त आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग शामिल होने के लिए पहुँच रहे हैं।
यह शांत महायज्ञ क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आयोजित किया जा रहा है, साथ ही इसका उद्देश्य क्षेत्र के अधिष्ठात्री देवी-देवताओं को प्रसन्न करना भी है। यह प्राचीन प्रथा सदियों से चली आ रही है और क्षेत्र के लोगों की देवी-देवताओं के प्रति अटूट आस्था को दर्शाती है। ग्रामीण इस उत्सव का पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार करते हैं।
ग्राम निवासी हलाह के लोगों ने ठारी माता शांत महायज्ञ अनुष्ठान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक और उत्कृष्ट प्रबंध किए हैं, जिससे दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण छाया हुआ है और लोग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह महायज्ञ निश्चित रूप से क्षेत्र में शांति, सद्भाव और समृद्धि लेकर आएगा।