रदद् हो प्राथमिक शिक्षकों का निलंबन
चौड़ा मैदान शिमला में प्राथमिक शिक्षकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं के निलंबन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही लोकतांत्रिक व्यवस्था के मूल सिद्धांतों के विपरीत हैं तथा इससे कर्मचारियों तथा सरकार के मध्य टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी जो प्रदेश की जनता मुख्यत विद्यार्थियों के हित में नहीं हैं। संघ के जिला मंडी के अध्यक्ष हेत राम शर्मा ने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सभी को अपनी मांग रखने की आजादी मिलनी चाहिए। कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन की यह अभूतपूर्व घटना नहीं हैं पूर्व में भी कर्मचारी संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला तथा राज्य स्तर पर प्रदर्शन किए है। महासंघ ने मुख्यमन्त्री तथा शिक्षा मंत्री से निवेदन किया कि वह इस विषय में हस्तक्षेप कर इस निलंबन को रद्द करवाए।