डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस
डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने सभी को शुभकामनाएं दीं और श्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रम दिवस हमें समाज में श्रमिकों के अमूल्य योगदान को समझने और सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। इस विशेष दिन पर विद्यालय में पहली से चौथी कक्षा के छात्रों द्वारा विभिन्न पेशेवर भूमिकाओं का रोल-प्ले प्रस्तुत किया गया, जिसमें डॉक्टर, नर्स, शिक्षक, पुलिस अधिकारी जैसे किरदारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने अपने पसंदीदा पेशे से संबंधित परिधानों में सजकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी रचनात्मकता तथा अभिनय प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को श्रम के प्रति सम्मान और कड़ी मेहनत के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि श्रम का हर रूप महत्वपूर्ण और सम्माननीय होता है तथा हमें हर श्रमिक वर्ग के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की भावना रखनी चाहिए। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को श्रमिकों के योगदान के प्रति जागरूक करना और उनमें श्रम के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की प्रस्तुति और प्रधानाचार्य के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ।