आयुष मिस्टर और मिस फ्रेशर बनी दिवांशी
ब्यास व्यू मॉडल स्कूल बग्गी में हवन और नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। फ्रेशर पार्टी के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस्टर फ्रेशर का खिताब आयुष को तथा मिस फ्रेशर का खिताब दिवांशी को प्रदान किया गया। वहीं, मिस्टर पर्सनेलिटी के रूप में रुद्राक्ष और मिस पर्सनेलिटी के रूप में तनिका को चुना गया। इस समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिस्टर नरेंद्र वालिया, प्रधानाचार्य कुसुम नेगी, उप प्रधानाचार्य विजय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने नवप्रवेशी छात्रों का हार्दिक स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।