जोगिंद्रनगर मकड़ैना में 15 दिन में दूसरी बार चोरी, पुलिस जांच में जुटी
उपमंडल जोगिंद्रनगर की निचला गरोड़ू पंचायत के मकड़ैना गांव में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव के एक ही घर में महज 15 दिन के भीतर दूसरी बार चोरी की वारदात सामने आई है। चंडीगढ़ निवासी अमित कुमार के मकान को चोरों ने फिर निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार अमित कुमार हाल ही में ढेलू में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान जब वे अपने मकड़ैना स्थित घर पहुंचे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और लगभग 15 हजार रुपए की नकदी गायब है। अमित कुमार ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले भी उनके घर से दो लाख रुपए के आसपास की चोरी हो चुकी है, लेकिन उस मामले में भी पुलिस अब तक खाली हाथ ही है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सकीनी कपूर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने घर का जायजा लिया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।