बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाइड्रेंट
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बल्देयां स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर में फायर सर्विस डे के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय पुष्पांजलि समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर के लिए पंचायत को पूरा सहयोग किया जाएगा और इस पंचायत में फायर हाईड्रेंट लगाया जायेगा, जिसके लिए बजट उपलब्ध करवाया जायेगा। क्योंकि आसपास जंगल का क्षेत्र है जिसमें आग लगने की सम्भावना रहती है ताकि अग्निशमन वाहन को संजौली न जाना पड़े। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ भी नियुक्त किया जायेगा, जिसके लिए पूरा सहयोग उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर को जमीन हस्तांतरित करने के लिए एफआरए का केस चलाया जाए ताकि यह जमीन विभाग के नाम हो सके। इससे यहां पर विशेष प्रशिक्षण का प्रावधान किया जा सके।
आर्मी की तर्ज पर बनाया जाएगा एक संग्रहालय
मंत्री ने कहा कि आर्मी की तर्ज पर एक संग्रहालय ट्रेनिंग सेंटर में बनाया जाए ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि यह पर्यटन क्षेत्र है और काफी तादाद में पर्यटक यहां आते हैं। यह संग्रहालय पर्यटकों के लिए एक अलग आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
मंत्री ने किया अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन
कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर अग्निशमन उपकरणों की लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ और अवलोकन भी किया। इसके अतिरिक्त, जवानों ने अग्निशमन सेवाओं का प्रदर्शन भी किया।