बाबा साहेब के आदर्शों और मूल्यों को सिर्फ भाजपा ने सहेजा: अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर देहरा विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर देश के विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'सामाजिक समरसता के पक्षधर, भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नमन करता हूं। बाबा साहेब ने दलितों व पिछड़ों के सम्मान व मानव कल्याण हेतु अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया और उनका ये योगदान सदैव स्मरण रहेगा व उनके आदर्श पीढिय़ों तक प्रेरणा स्रोत रहेंगे। बाबा साहेब के आदर्शों व उनके मूल्यों को सहेजने का काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने किया है। जिस व्यक्ति को संविधान निर्माता कहा जाता है, कांग्रेस ने दीवार पर जगह नहीं होने का हवाला देकर उन्हीं की कोई तस्वीर संसद के केंद्रीय कक्ष में लगाने की मांग को हमेशा खारिज किया। 1989 में जब भारतीय जनता पार्टी की समर्थित राष्ट्रीय मोर्चा सरकार बनी तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने पहल कर संसद के केंद्रीय कक्ष में बाबा साहब का चित्र शामिल कराया। कांग्रेस उनसे इतना ननफरत करती थी कि उनके देहांत के बाद भी उनका कोई राष्ट्रीय स्मारक नहीं बनने दिया। वहीं, दूसरी ओर मोदी सरकार ने बाबा साहब आंबेडकर को उचित सम्मान देते हुए उनके जन्म स्थान महू में बाबा साहेब का राष्ट्रीय स्मारक बनवाया।' उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली, शिक्षस्थली, दीक्षा स्थली और उनसे जुड़े सभी स्थलों का पंच तीर्थ के रूप में विकास किया है। यह हमारी ही सरकार है, जिसने संविधान दिवस मनाया और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया। आज हर वर्ष देशभर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है।