बेसहारा पशु धनोटू पुल पर लगा रहे हैं जाम
पिछले कई वर्षों से नाचन विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंडरा रहे बेसहारा पशुओं के झुंड जहां किसानी के लिए जी का जंजाल बने हैं वहीं अन्य कई क्षेत्रों में लोग बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। धनोटू नेशनल हाईवे के पुल पर अक्सर इन पशुओं की वजह से जाम लगना आम हो गया है ऐसे में वाहन चालकों के लिए टाइम खाना मजबूरी हो गया है। बुधवार को दिन भर पशुओं के अड़े खड़े रहने से स्थानीय वाहन चालकों सहित दूर पार के यानि पर्यटकों आदि की गाड़ियां भी जाम में फंसती नजर आई जो बहुत बहुत देर बाद चलती नहीं बल्कि रेंगती की स्थिति में देखी गई।बता दें कि पूर्व में पुल के पास ही यातायात पुलिस तैनात रहती थी मगर अब न होने से यातायात जाम की यह समस्या आम सी हो गई है। लोगों ने संबंधित विभाग व उपायुक्त मंडी से पुरजोर मांग की है कि बेसहारा पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।