एक निजी अस्पताल में अचानक भड़की आग, स्थानीय लोगों ने पाया काबू
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के भंगानी साहिब मार्ग पर एक निजी अस्पताल में आगजनी की घटना सामने आई है। इस दौरान अस्पताल से धुंआ उठता देख आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और यहां तुरंत आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यहां अस्पताल में आगजनी से नुकसान हुआ है लोगों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।