पांवटा पुलिस द्वारा 112 ग्राम स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश का युवक गिरफ्तार
सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए पांवटा साहिब में एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांवटा साहिब पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने बस स्टैंड के पास से 112 ग्राम स्मैक के साथ एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जुनैद खान पुत्र साबिर खान, निवासी गांव पंडेरा, डाकघर कादरगंज, तहसील फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसके कब्जे से 112 ग्राम स्मैक बरामद की। इस संबंध में पांवटा साहिब पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह स्मैक कहां से लाया था और इसके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने इस सफलता पर पांवटा साहिब पुलिस की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का ही नतीजा है। सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।